दोस्तो हम जब भी किसी विदेशी इंसान को देखते है तो हमारे दिमाग मे एक सवाल ये आता है कि आखिर इन विदेशी लोगो की त्वचा इतनी सफेद और बाल भूरे/ सुनहरे क्यों होते है ?

तो अगर आपके मन में भी ये सवाल कभी न कभी आया है तो आज आपको इसका जवाब मिलने वाला है, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि पश्चिमी लोगो के बाल भूरे या सुनहरे क्यों होते है ?

विदेशी लोगो के बाल सुनहरे क्यों होते ह

विदेशी लोगो के बाल भूरे/सुनहरे क्यों होते है ?

फ्रेंड्स पश्चिमी देशों के लोगो के बाल सुनहरे या भूरे इस लिए होते है क्योंकि उन देशों में ठंड बहुत ज्यादा पड़ती है और धूप बहुत कम मिलती है, इस लिए उन्हें पर्याप्त मात्रा में विटामिन D नही मिलता है। इस कारण से उनमे मिलानिन की मात्रा भी कम होती है।

मिलानीन हमारे शरीर मे एक ऐसा तत्व होता है, जो बालों को काला करने में सहायक होता है, जब शरीर मे इस तत्व की मात्रा कम हो जाती है तो इसका असर बालों पर देखने को मिलता है, बाल भूरे या सुनहरे हो जाते है।

ये भी पढ़े...

तो फ्रेंड्स इसी लिए विदेशी लोगो के बाल भूरे या सुनहरे होते है। उम्मीद है कि आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी होगी, अगर जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।