आसमान में कितने तारे है ? और सिर पर कितने बाल है ? ये किसी को नही पता। नमस्कार दोस्तो आज एक बार फिर से मैं आपके लिए एक बहुत जी मज़ेदार और रोचक सवाल का जवाब लेकर आया हु, जिसका जवाब शायद आप नही जानते है।

Humare sir par kitne baal hote hai

तो सवाल ये है कि हमारे सिर पर कितने बाल होते है ? खैर वैसे तो सिर के बाल गिनना हम में से किसी के भी बस की बात नही है, इस लिए हम अपने हिसाब से एक अंदाजा लगा लेते है कि हमारे सर पर अनगिनत बाल है।

पर ऐसा नही है दोस्तो क्योंकि इस टॉपिक पर वैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा रिसर्च की गई, जिसमे ये पाया गया कि सामान्यतया एक इंसान के सर पर 1 से 1.5 लाख बाल होते है।

यह सर्च साइंटिफिकली प्रूवड है। इस लिए आप ये मान सकते है कि एक इंसान के सर पर 1 से 1.5 लाख बाल होते है।

ये भी पढ़े...

तो फ्रेंड्स उम्मीद करता हु की आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा। अगर आपको ऐसे जी मज़ेदार सवालो के जवाब चाहिए तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है।