फ्रेंड्स आज के समय मे किसी भी काम मे रफ्तार या स्पीड बहुत मायने रखती है। क्योंकि आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तेज स्पीड से हमारा काफी कीमती समय बच जाता है।

जब स्पीड की बात आती है तो हमारे दिमाग मे सुपर bikes, cars और मुख्य रूप से bullet trains की इमेज आती है। क्योंकि सबसे तेज़ गति से चलने वाले वाहनों में से ये एक है, और हमारा बहुत से कीमती समय बचाते है।

Duniya ki sabse tez speed se chlne wali bullet train

तो जैसा कि आप जानते है की बुलेट ट्रेन्स काफी फ़ास्ट चलती है और इनकी स्पीड भी बहुत ज्यादा होती है। पर क्या आप ये जानते है की इस दुनिया में सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन कोनसी है ?

अगर आप इसके बारे में नही जानते है तो कोई बात नही क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको ये ही बताने वाले है।

दुनिया की सबसे तेज़ चलने वाली बुलेट ट्रैन कौनसी है ?

फ्रेंड्स दुनिया मे सबसे तेज़ गति से चलने का रिकॉर्ड फिलहाल शेंगाई की Shanghai Maglev है। ये ट्रैन 431 Km/h की स्पीड से चलती है।

हालांकि कुछ ट्रेन्स को इस से भी अधिक स्पीड पर चलकर टेस्ट किया गया है। किंतु रेगुलर चलने वाली ट्रेन्स में सबसे तेज़ स्पीड इसी ट्रैन की है।

ये भी पढ़े...

तो दोस्तो आज आपने जाना कि दुनिया की सबसे तेज़ चलने वाली ट्रैन कौनसी है ? उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी।